जब एक ठौंगी स्वयं बन बैठा श्री कृष्ण| लोगों में फेला श्रीकृष्ण के प्रति भ्रम | श्रीकृष्ण कथा"<br /><br />डिस्क्रिप्शन:<br /><br />पौंड्रक नाम का एक राजा अपने अहंकार में इतना डूब गया कि स्वयं को भगवान श्रीकृष्ण का अवतार बताने लगा। उसने न केवल श्रीकृष्ण के समान वस्त्र धारण किए, बल्कि अपनी मूर्खता में भगवान को चुनौती भी दे डाली। फिर आया वह क्षण जब सच्चे और झूठे का निर्णय होना था। भगवान श्रीकृष्ण ने अपने दिव्य चक्र से पौंड्रक के अभिमान का अंत कर दिया।<br /><br />देखिए इस अद्भुत कथा को और जानिए कि अहंकार और असत्य का अंत निश्चित है।<br /><br />यह कहानी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है मन्नू का सनातन ज्ञान इसकी पुष्टि नहीं करता है <br /><br />श्रीकृष्ण #पौंड्रक #भगवतकथा #कृष्णलीला #SanatanDharma #HinduMythology #KrishnaStory